Railtel Share Price: रेलवे कंपनी को मिला 97 करोड़ का ऑर्डर, गिरता शेयर अब दौड़ने को तैयार!…

Railtel Share Price: रेलवे कंपनी को मिला 97 करोड़ का ऑर्डर, गिरता शेयर अब दौड़ने को तैयार!...

Railtel Share Price: रेलवे कंपनी को मिला 97 करोड़ का ऑर्डर, गिरता शेयर अब दौड़ने को तैयार!…

(Railtel Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 8, 2025 / 06:42 pm IST
Published Date: July 8, 2025 6:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेलटेल को मिला ₹97 करोड़ का नया वर्क ऑर्डर
  • 4 साल में 200% से ज्यादा रिटर्न, बना मल्टीबैगर
  • ब्रॉडबैंड और ट्रेन कंट्रोल नेटवर्किंग में माहिर कंपनी

Railtel Share Price: रेलवे सेक्टर की नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि सेंट्रल स्टोरेज कॉरपोरेशन से उसे करीब 97 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। जिसकी वैल्यू 96,99,80,118 रुपये है। इससे पहले भी रेलटेल को कटक विकास प्राधिकरण से 15.8 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला था। इस ऑर्डर से कंपनी के बिजनेस को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

शेयर में गिरावट के बाद तेजी की उम्मीद

रेलटेल कॉरपोरेशन ने इस ऑर्डर की घोषणा मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान की है। हालांकि, शेयर ने मंगलवार के दिन हल्की कमजोरी के साथ 411.20 रुपये पर क्लोजिंग दी, जिसमें 0.44% की गिरावट है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 9 जुलाई को यानी अगले कारोबारी दिन इस शेयर में उछाल देखने को मिल सकती है। वहीं, बड़े ऑर्डर मिलने के बाद निवेशकों का भरोसा वापस फिर से लौट सकता है।

 ⁠

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है यह स्टॉक

रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर लिस्टिंग के बाद से अब तक 200% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है, जिससे यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है। 12 जुलाई 2024 को शेयर ने 617.80 रुपये का 52 सप्ताह के हाई को छुआ था, जबकि मार्च 2025 में यह 265.50 रुपये तक गिर गया था। शेयर ने इस साल अब तक सिर्फ 1.5% का रिटर्न दिया है, लेकिन ऑर्डर बुक मजबूत होने की वजह से इसमें तेजी की संभावना जताई जा रही है।

क्या करती है रेलटेल कंपनी?

रेलटेल कॉरपोरेशन, भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है, जिसका मार्केट कैप लगभग 13,220 करोड़ रुपये है। कंपनी देशभर में ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और नेटवर्किंग सेवाएं प्रदान करती है। यह रेलवे के लिए ट्रेन कंट्रोल, ऑपरेशन और सिक्योरिटी सिस्टम को मॉडर्न बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है। इसके अलावा, ओरिएंट रेल नामक प्राइवेट कंपनी को भी 9 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिससे रेलवे सेक्टर में निवेशकों की रुचि और ज्यादा बढ़ सकती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।