Saatvik Green Energy IPO GMP: IPO में एंट्री का अंतिम मौका आज! जानिए सुस्त GMP के बावजूद कितनी हो सकती है आपकी कमाई

सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 19 सितंबर को ओपन हुआ था और आज 23 सितंबर 2025 को बंद हो रहा है। यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है। निवेशक आज तक इसमें पैसा लगा सकते हैं। फिलहाल ग्रे मार्केट में इसकी प्रीमियम स्थिर नजर आ रही है।

Saatvik Green Energy IPO GMP: IPO में एंट्री का अंतिम मौका आज! जानिए सुस्त GMP के बावजूद कितनी हो सकती है आपकी कमाई

(Saatvik Green Energy IPO GMP, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: September 23, 2025 / 03:51 pm IST
Published Date: September 23, 2025 3:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आईपीओ ओपनिंग डेट: 19 सितंबर 2025
  • GMP गिरकर ₹9 पर पहुंचा, लिस्टिंग गेन 1.94% तक सीमित
  • प्राइस बैंड: ₹442–₹465 प्रति शेयर

नई दिल्ली: Saatvik Green Energy IPO GMP: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO 19 सितंबर 2025 को लॉन्च हुआ था। यह आईपीओ आज 23 सितंबर को बंद हो रहा है। यानी, जो निवेशक इस पब्लिक इश्यू में पैसा लगाना चाहते हैं, उनके पास केवल आज का दिन शेष है।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 442 से 465 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश करने के लिए एक लॉट में 32 शेयर खरीदने होंगे। इस आधार पर, ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से 14,880 रुपये का निवेश करना जरूरी होगा। इस इश्यू को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट किया जाएगा।

ग्रे मार्केट में दिखी कमजोरी

आईपीओ के ओपन होने से पहले इसमें निवेशकों की अच्छी खासी दिलचस्पी देखने को मिली थी, लेकिन बीते कुछ दिनों में ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट दर्ज की गई है। ग्रे मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक Saatvik Green Energy IPO का GMP फिलहाल 9 रुपये चल रहा है। यानी ऊपरी प्राइस बैंड 465 रुपये के हिसाब से संभावित लिस्टिंग प्राइस 474 रुपये हो सकता है। इस आधार पर प्रति शेयर संभावित लिस्टिंग गेन करीब 1.94% रहने का अनुमान है।

 ⁠

आईपीओ अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 24 सितंबर 2025 को फाइनल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग डेट 26 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर इसके शेयर लिस्ट होंगे।

निवेशकों के लिए सलाह

अगर आप रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश का अवसर तलाश रहे हैं तो सात्विक ग्रीन एनर्जी का यह आईपीओ आपके लिए एक बेहतर मौका हो सकता है। लेकिन कमजोर ग्रे मार्केट प्रीमियम के चलते, लिस्टिंग गेन की संभावना सीमित नजर आ रही है। निवेश से पहले जोखिम का मूल्यांकन जरूर करें।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।