Vivo X300 launch Date: 200MP कैमरा के साथ Vivo X300 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानें कब और कितनी होगी कीमत?

Vivo X300 सीरीज की लॉन्च डेट चीन में 13 अक्टूबर तय हो गई है। यह सीरीज X200 की जगह लेगी और इसमें नए फीचर्स होंगे। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन भारतीय और ग्लोबल मार्केट में भी उपलब्ध हो सकते हैं।

Vivo X300 launch Date: 200MP कैमरा के साथ Vivo X300 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानें कब और कितनी होगी कीमत?

(Vivo X300 launch Date, Image Credit: Vivo)

Modified Date: September 23, 2025 / 02:02 pm IST
Published Date: September 23, 2025 2:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Vivo X300 सीरीज 13 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी।
  • Vivo X300 4 खूबसूरत रंगों में उपलब्ध होगा।
  • 200MP का दमदार कैमरा Zeiss कोटिंग के साथ मिलेगा।

नई दिल्ली: Vivo X300 launch Date: Vivo अपनी नई X300 सीरीज को अगले महीने लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह सीरीज 13 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे पेश की जाएगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X300 और Vivo X300 Pro होंगे। चीन में लॉन्च होने के बाद इसे वैश्विक बाजार में भी उतारा जा सकता है। यह नई सीरीज अपनी पुरानी X200 सीरीज की जगह लेगी।

Vivo X300 का डिजाइन और कलर ऑप्शन

कंपनी ने लॉन्च से पहले ही Vivo X300 के कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन चार खूबसूरत कलर फ्री ब्लू, कम्फर्टेबल पर्पल, प्योर ब्लैक और पिंक में उपलब्ध रहेगा। इसके बैक पैनल पर वेल्वेट ग्लास का प्रीमियम फिनिश होगा जो इसे अलग लुक देगा। साथ ही यह सीरीज Vivo की पहली कस्टम-बिल्ट सुपर सेंस वाइब्रेशन टेक्नोलॉजी से लैस होगी, जो यूजर एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाएगी। प्रो वेरिएंट में यूनिवर्सल सिग्नल एंप्लीफायर चिपसेट और डुअल-चैनल UFS 4.1 फोर-लेन ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन और दमदार कैमरा

Vivo X300 और Vivo X300 pro दोनों में 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जो जैसिस कोटिंग के साथ आ सकता है, जिससे कैमरा क्वालिटी में काफी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। ये स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 9500 चिपसेट से लैस होंगे, जो बेहतर परफॉर्मेंस और ऊर्जा दक्षता यानी कम ऊर्जा की खबत करता है।

 ⁠

संभावित कीमत की क्या है?

पिछली Vivo X200 सीरीज की शुरुआती कीमत 65,999 रुपये थी। इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि X300 सीरीज की कीमत 69,999 रुपये से शुरू हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, इसलिए ये कीमत केवल एक अनुमान है।

iQOO 13 से साथ सीधी टक्कर

Vivo X300 सीरीज iQOO 13 को कड़ी टक्कर दे सकती है। iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Snapdragon 8 Elite+ प्रोसेसर से लैस है और 6,150mAh की बड़ी बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके रियर में तीन 50MP कैमरे और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। फिलहाल यह स्मार्टफोन Flipkart पर 59,990 रुपये में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।