Stock Market Today: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी ने बिगाड़ा माहौल, धीमी चाल में दौड़ सकता है शेयर बाजार

Stock Market Today: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी ने बिगाड़ा माहौल, धीमी चाल में दौड़ सकता है शेयर बाजार

Stock Market Today: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी ने बिगाड़ा माहौल, धीमी चाल में दौड़ सकता है शेयर बाजार

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: August 5, 2025 / 09:02 am IST
Published Date: August 5, 2025 9:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी, जिससे बाजार पर दबाव की आशंका।
  • ट्रंप की टैरिफ धमकी से सतर्कता का माहौल, भारत ने दिया तीखा जवाब।
  • FIIs की कैश मार्केट में बिकवाली जारी, वायदा में हल्की शॉर्ट कवरिंग।

Stock Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत थोड़ी कमजोरी के साथ हो सकती है, क्योंकि वैश्विक संकेत मिले-जुले दिखाई दे रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिली है, जिससे बाजार पर दबाव की आशंका है। हालांकि, एशियाई बाजारों में मजबूती बनी हुई है और अमेरिका में कल प्रमुख इंडेक्स जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए। नैस्डेक में लगभग 2% की तेजी देखी गई, जो टेक शेयरों में बढ़त को दर्शाती है।

FIIs में बिकवाली जारी

वहीं, विदेशी निवेशक (FIIs) कैश मार्केट में लगातार बिकवाली जारी हैं। हालांकि वायदा बाजार में थोड़ी बहुत शॉर्ट कवरिंग जरूर देखने को मिली है, जो बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट कर सकती है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट ने क्या कहा

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड का कहना है कि घरेलू बाजार में हालिया तेजी का कारण मेटल और ऑटो सेक्टर का मजबूत प्रदर्शन है। कमजोर अमेरिकी डॉलर, मजबूत मासिक ऑटो बिक्री और ऑटो कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। इसके अलावा, खपत-आधारित कंपनियों को मांग में तेजी का भी फायदा मिल रहा है।

 ⁠

टैरिफ बढ़ाने की धमकी से सतर्कता का माहौल

अमेरिका में बेरोजगारी दर में इजाफा और रोजगार सृजन में सुस्ती से फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ रहा है। इससे वैश्विक बाजारों को कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, भारत पर अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने की ट्रंप की धमकी से कुछ हद तक सतर्कता का माहौल बरकरार है। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत को आड़े हाथों लेते हुए टैरिफ में भारी वृद्धि की चेतावनी दी है। भारत सरकार ने इसका जवाब देते हुए इसे अनुचित और तर्कहीन बताया। सरकार ने कहा कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम आयात करता है और EU देशों का रूस से व्यापार भारत से कहीं अधिक है।

आज दो दिग्गज कंपनियों को नतीजे आएंगे

आज भारती एयरटेल और अदानी पोर्ट जैसे दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आएंगे। इसके अलावा, ब्रिटानिया, ल्यूपिन समेत कई मिडकैप कंपनियों के नतीजों पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी। उम्मीद है कि ब्रिटानिया के मुनाफे में 12% तक की तेजी आ सकती है और घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 4-5% के बीच रहने का अनुमान है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सोमवार, 4 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,700 से ऊपर पहुंच गया। अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान के साथ बंद हुए। जिनमें पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, आईटी, मेटल, टेलीकॉम, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो इंडेक्स 0.5 से 2.5 प्रतिशत तक बढ़ गए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 0.7 प्रतिशत की तेजी देखी गई।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।