Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में जोश, क्या भारतीय बाजार में दिखेगा तूफानी आगाज?

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में जोश, क्या भारतीय बाजार में दिखेगा तूफानी आगाज?

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में जोश, क्या भारतीय बाजार में दिखेगा तूफानी आगाज?

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: September 5, 2025 / 09:25 am IST
Published Date: September 5, 2025 9:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, मजबूत ओपनिंग की संभावना।
  • एशियाई बाजारों में तेजी, ग्लोबल सेंटिमेंट पॉजिटिव।
  • निफ्टी 24,750-24,800 के पास रेजिस्टेंस, 24,600 पर मजबूत सपोर्ट।

नई दिल्ली: Stock Market Today: आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूत हो सकती है। गिफ्ट निफ्टी में थोड़ी बढ़त और एशियाई बाजारों में तेजी से सकारात्मक माहौल बना है। वहीं, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते वहीं भी जबरदस्त तेजी दिखी है। S&P 500 ने रिकॉर्ड क्लोजिंग दी, जबकि डाओ जोंस 350 अंक चढ़ा है।

Stock Market Today: आज का दिन भारतीय शेयर बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत नजर आ रहा है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी दर्ज की गई है, जिससे उम्मीद है कि बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है। इसके साथ ही एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली है। तो वहीं, अमेरिका में कमजोर रोजगार आंकड़ों के चलते ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ी है, जिसके कारण अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई। S&P 500 ने रिकॉर्ड क्लोजिंग दी है और डाओ जोंस 350 से ज्यादा उछल गया है।

निफ्टी के लिए तकनीकी स्तर

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 (20 और 50 DEMA) के स्तर पर है, तो वहीं बड़ा रजिस्टेंस 24,900-24,950 के लेवल पर है, जो कि कल का ट्रेडेड हाई भी है। अगर सपोर्ट की बात करें तो पहला स्तर 24,700-24,750 के न्यूट्रल जोन पर है, जबकि मजबूत सपोर्ट 24,600-24,650 (ऑप्शंस जोन) को माना जा रहा है। यदि निफ्टी 24,800 के स्तर को पार नहीं कर पाता है तो 24,850 के स्टॉप लॉस के साथ शॉर्ट पोजिशन ली जा सकती है। किंतु, अगर 24,650 का स्तर होल्ड करता है, तो 24,600 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।

 ⁠

बैंक निफ्टी में बिकवाली में मौका

तकनीकी रूप से बैंक निफ्टी ओवरसोल्ड जोन में है, लेकिन हर उछाल पर बिकवाली में ही मुनाफा दिख रहा है। 10 DEMA 54,300 और 50 DEMA 54,400 पर है, जबकि अगला रजिस्टेंस 20 DEMA यानी 54,800 पर देखा जा रहा है। रिटेल निवेशकों के लिए फिलहाल बैंक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं है ।

GST रिफॉर्म में ग्रोथ

रेलिगेयर ब्रोकिंग और जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी 2.0 जैसे सुधार देश की खपत आधारित वृद्धि को मजबूत कर सकते हैं। इसका फायदा खासतौर पर ऑटो, कंज्यूमर गुड्स और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े मेटल और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों को मिल सकता है। हालांकि, ग्लोबल मैक्रो फैक्टर्स, FII की चाल और अमेरिकी टैरिफ की स्थित बाजार की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

पिछले सत्र में मुनाफावसूली से कमजोर क्लोजिंग

पिछले कारोबारी सत्र यानी 4 सितंबर को बाजार ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर मुनाफा वसूली देखने को मिला। सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 80,718 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19 अंकों की बढ़त के साथ 24,734 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में केवल 8 अंकों की मामूली बढ़त रही और वह 54,075 पर बंद हुआ।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।