Stock Market Today: सुबह की शुरुआत होगी दमदार? गिफ्ट निफ्टी दिखा रहा मजबूती के आसार

Stock Market Today: सुबह की शुरुआत होगी दमदार? गिफ्ट निफ्टी दिखा रहा मजबूती के आसार

Stock Market Today: सुबह की शुरुआत होगी दमदार? गिफ्ट निफ्टी दिखा रहा मजबूती के आसार

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: September 8, 2025 / 09:10 am IST
Published Date: September 8, 2025 9:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रंप बोले – भारत से रिश्तों में कोई फिक्र नहीं।
  • गिफ्ट निफ्टी 70 अंक ऊपर, बाजार की मजबूत शुरुआत के संकेत।
  • जीएसटी सुधार से डिमांड को बूस्ट मिलेगा।

नई दिल्ली: Stock Market Today: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर दिए बयान से भारतीय बाजारों का सेंटिमेंट बेहतर होने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। साथ ही, एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है।

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर नरम और सहयोगात्मक रुख दिखाया है, जिससे भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक हो सकती है। ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों को लेकर किसी चिंता की जरूरत नहीं है और उन्होंने एक बार फिर खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘हमेशा का दोस्त’ बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की इन भावनाओं का समर्थन किया और दोनों देशों को वैश्विक रणनीतिक साझेदार बताया।

गिफ्ट निफ्टी और एशियाई बाजारों में मजबूती

अगर वैश्विक संकेतों की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी लगभग 70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है, जो भारतीय बाजारों को मजबूत शुरुआत का संकेत देता है। इसके साथ ही अधिकांश एशियाई बाजार भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही, खासकर अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट आने से पहले और फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर है।

 ⁠

एक्सपर्ट की राय: बाजार सीमित दायरे में रहने का अनुमान

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे के अनुसार, निफ्टी ने डेली चार्ट पर 21-EMA के ऊपर क्लोजिंग दी है, जिससे शॉर्ट-टर्म आउटलुक साइडवेज से थोड़ा सकारात्मक हो गया है। अगर निफ्टी decisively 24,750 से ऊपर जाता है तो इसमें 25,150 से 25,250 की ओर तेजी आ सकती है। वहीं, नीचे की ओर 24,500 पर मजबूत सपोर्ट है।

जियोजित इन्वेस्टेंट्स के एक्पर्ट्स के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार 5 सितंबर को लगभग सपाट रहे है, लेकिन दिन के निचले स्तरों से उछाल आया है। ऑटो सेक्टर में डिमांड बढ़ने की उम्मीदों से तेजी रही, जबकि मिड-कैप और स्मॉल कैप शेयरों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

जीएसटी सुधार से डिमांड को बूस्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जीएसटी में सुधारों से डिमांड को बल मिलेगा और उपभोग बढ़ेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जीएसटी कटौती के बावजूद सरकार का कैपेक्स लक्ष्य नहीं घटेगा।

पिछला कारोबारी सत्र का हाल

शुक्रवार, 5 सितंबर के ट्रेडिंग सत्र में भारतीय बाजार उतार-चढ़ाव के बावजूद अंत में लगभ सपाट पर बंद हुए। सेंसेक्स 7.25 अंक गिरकर 80,710 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6.70 अंक चढ़कर 24,741 पर पहुंचा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।