Stocks Market 9 July: तेज रफ्तार पर बाजार की क्लोजिंग, क्या कल भी तेजी बरकरार रहेगी?

Stocks Market 9 July: तेज रफ्तार पर बाजार की क्लोजिंग, क्या कल भी तेजी बरकरार रहेगी?

Stocks Market 9 July: तेज रफ्तार पर बाजार की क्लोजिंग, क्या कल भी तेजी बरकरार रहेगी?

(Stocks Market 9 July, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: July 8, 2025 / 10:22 pm IST
Published Date: July 8, 2025 10:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सेंसेक्स 270 अंक और निफ्टी 61 अंक की बढ़त के साथ बंद
  • रियल्टी, बैंकिंग और PSE शेयरों में जोरदार खरीदारी
  • PCR 0.78, बाजार सीमित दायरे में रहने का संकेत

Stocks Market 9 July: मंगलवार को शेयर बाजार में आखिरी घंटे में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है। शॉर्ट-कवरिंग के चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूत बढ़त के साथ क्लोजिंग की है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी के बाद सुधार देखने को मिला है। खासतौर पर रियल्टी, सरकारी कंपनियों और बैंकिंग सेक्टर में जमकर खरीदारी दिखी। IT और ऑयल-गैस शेयर भी हरे निशान के साथ बंद हुए। हालांकि फार्मा, ऑटो और FMCG सेक्टर में दबाव रहा।

इंडेक्स का हाल

कारोबार के अंत में निफ्टी 61 अंकों की अछाल के साथ 25,523 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 83,713 पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी में 307 अंकों की तेजी रही और यह 57,256 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स भी 100 अंक उछलकर 59,415 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 26 शेयर और सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 85.70 के स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद बाजार स्थिर

तकनीकी एक्सपर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 14 देशों पर आयात शुल्क लगाने की खबर से वैश्विक बाजारों में हलचल देखी जा रही है। इसके बावजूद भारतीय बाजार ने स्थिर शुरुआत की। निफ्टी ने 25,427 पर ओपनिंग की और दिन का उच्चतम स्तर 25,495 व निचला स्तर 25,424 रहा। रियल्टी, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर शेयरों में कमजोरी रही।

 ⁠

एक्सपर्ट की सलाह

डेरिवेटिव डेटा में टाइटन, बीएसई, 360वन, एंजेल वन और डिविस लैब्स में जबरदस्त ओपन इंटरेस्ट बना है। 25,500 पर कॉल और 25,400 से 25,500 पर पुट में बड़ी स्थिति दिख रही है, जिससे बाजार के सीमित दायरे में रहने का संकेत मिल रहा है। PCR रेशियो 0.78 है, जो हल्की गिरावट की ओर संकेत कर रहा है। एक्सपर्ट की सलाह है कि निवेशक डिप्स पर खरीदारी करें और सख्त ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस का पालन करें। निफ्टी के 25,600 से ऊपर टिकने पर ही नई खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।