दीक्षा की सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित, हायर सेकण्डरी में पहला स्थान हासिल कर प्राप्त की ‘स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप’

IBC24 Swarna Sharda Scholarship in cg : जिले के लोरमी ब्लाक के दूरस्थ इलाके में बसे एक छोटे से गांव खपरीकला में रहने वाली दीक्षा सोनी नें बारहवीं में गणित विषय में पूरे जिले में टाप कर ना सिर्फ अपने परिवार वालों का बल्कि अपने स्कूल, गांव और पूरे मुंगेली जिले का मान बढ़ाया है।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 06:45 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 06:45 PM IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship in cg: मुंगेली। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा में दीक्षा सोनी ने पूरे मुंगेली जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और स्कूल को गौरवान्वित किया है। जिले के लोरमी ब्लाक के दूरस्थ इलाके में बसे एक छोटे से गांव खपरीकला में रहने वाली दीक्षा सोनी नें बारहवीं में गणित विषय में पूरे जिले में टाप कर ना सिर्फ अपने परिवार वालों का बल्कि अपने स्कूल, गांव और पूरे मुंगेली जिले का मान बढ़ाया है।

दीक्षा सोनी ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किये। खपरीकला जैसे छोटे से गांव में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़कर दीक्षा ने ये मुकाम पाया है। दीक्षा के पिता भी सरकारी स्कूल के कोसमतरा में हेडमास्टर के पद पर पदस्थ है। वहीं दीक्षा की मां हाउस वाइफ है। दो भाई बहनों में दीक्षा सबसे छोटी है। दीक्षा अपनी इस सफलता के पीछे ईमानदारी से पढ़ाई औऱ माता पिता व स्कूल के गुरुजनों की मेहनत और आशीर्वाद को अहम बताती है। भगवान शिव की भक्त दीक्षा पूजा पाठ करनें के अलावा योगा,पेंटिग और पसंदीदा पकवान बनानें में गहरी रुचि रखती है। दीक्षा आगे पढ़ लिखकर साफ्टवेयर इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना चाहती है। इसको लेकर दीक्षा ने जेईई की तैयारी भी शुरु कर दी है।

गौरतलब है कि IBC24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होने इन बेटियों को अपने हाथो से सम्मान देकर सम्मानित किया। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की 36 टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। आईबीसी-24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत 50 हजार की सम्मान राशि इन बच्चियों को प्रदान की गई है। इनके साथ ही स्टेट टॉपर और संभाग टॉपर्स को भी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान की गई है।

read more: CG: न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी अब बिलासपुर हाई कोर्ट के स्थाई जज, सोमवार को चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ

read more:  Kendra Trikon Rajyog 2023: शनि की मूलत्रिकोण राशि में बन रहा बेहद शुभ राजयोग, इन 3 राशियों की चमक उठेगी किस्मत