BSNL 4G Launch Date: ग्राहकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में BSNL, कल से शुरू होगी 4G सेवा, प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी टक्कर

आखिरकार BSNL ने 4G लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। 27 सितंबर 2025 से देशभर में 4G नेटवर्क की शुरुआत होगी, जिससे इसके 9 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स को फायदा मिलेगा। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही 5G सर्विस भी पेश कर सकती है।

BSNL 4G Launch Date:  ग्राहकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में BSNL, कल से शुरू होगी 4G सेवा, प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी टक्कर

Image Source: Telecom Talk

Modified Date: September 26, 2025 / 09:15 am IST
Published Date: September 26, 2025 9:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • 27 सितंबर 2025 से पूरे भारत में BSNL का 4G लाइव होगा।
  • पूरे देश में कनेक्टिविटी देने के लिए BSNL ने लगाए 1,00,000 मोबाइल टावर।
  • TCS, C-DOT और तेजस नेटवर्क्स की मदद से बना है BSNL का देसी 4G नेटवर्क।

BSNL 4G Launch Date: : भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने आखिरकार 4G नेटवर्क लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। 27 सितंबर 2025 से BSNL देशभर में अपनी 4G सेवा शुरू करने जा रही है, जिससे करोड़ों यूज़र्स को बेहतर नेटवर्क और सस्ता प्लान मिलेगा।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पूरे देश के मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार BSNL ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि वो आने वाले 27 सितंबर को से देशभर में 4G मोबाइल नेटवर्क की सेवा शुरू करने जा रहा है। इस ऐलान से उन करोड़ों ग्राहकों को राहत मिलेगी जिन्होंने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की महंगी सेवाओं से परेशान होकर BSNL का रुख किया था।

पूरे देश में एक साथ होगा 4G नेटवर्क का लॉन्च

BSNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए. रॉबर्ट जे. रवि ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने भारत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर समिट 2025 में बोलते हुए कहा, “हमारी 4G सेवा पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है, जिसका उद्घाटन हम 27 सितंबर को करने जा रहे हैं।” BSNL की ये सेवा देश के 9 करोड़ से अधिक वायरलेस ग्राहकों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाएगी। BSNL का ये कदम टेलीकॉम सेक्टर में उसे फिर से प्रतिस्पर्धा के केंद्र में लाने की ओर एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

 ⁠

देरी के पीछे की वजह?

BSNL 4G Launch Date:  BSNL ने पहले ये घोषणा की थी कि वो 15 अगस्त 2025 तक पूरे देश में 1 लाख 4G साइट्स पर नेटवर्क चालू करेगा। हालांकि, तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से ये समयसीमा पूरी नहीं हो सकी। विशेषज्ञों के अनुसार, नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी सहयोग के लिए कंपनी को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम का सहारा लेना पड़ा, जिसमें तेजस नेटवर्क्स और सी-डॉट (C-DOT) जैसे तकनीकी संस्थान शामिल हैं।

सरकार द्वारा BSNL को दिया गया राहत पैकेज और 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन इस पूरे अभियान का आधार बना। इससे BSNL को देश के कोने-कोने में आधुनिक नेटवर्क सुविधाएं देने में मदद मिलेगी।

BSNL की 4G सेवा में क्या होगा खास?

BSNL 4G Launch Date: BSNL की 4G सेवा की सबसे बड़ी खासियत है कि ये कंपनी 700 MHz बैंड पर अपनी सेवा शुरू करने जा रही है। ये बैंड कम फ्रीक्वेंसी होने के कारण दूर-दराज के इलाकों तक बेहतर कवरेज देने में सक्षम होता है। इससे ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में भी ग्राहकों को तेज़ और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन मिल सकेगा। इसके अलावा, टेलीकॉम मंत्रालय की ओर से भी BSNL को कुछ लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया गया है। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL से कहा है कि आने वाले एक वर्ष में कंपनी को अपना एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 50% तक बढ़ाना चाहिए और एंटरप्राइज बिजनेस को 25-30% तक बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

5G पर भी जल्द काम शुरू होगा

BSNL ने ये भी संकेत दिया है कि 4G सेवा के बाद वह जल्द ही 5G नेटवर्क की दिशा में भी कदम बढ़ा सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि 4G सेवा के सफल रोलआउट के तुरंत बाद BSNL 5G के पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू कर सकता है।

ग्राहकों के लिए क्या बदलेगा?

BSNL 4G Launch Date:  BSNL के इस कदम से ग्राहकों को न सिर्फ तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी, बल्कि उन्हें अब निजी कंपनियों के मुकाबले सस्ती दरों पर बेहतर सेवा मिलने की उम्मीद भी है। BSNL का लक्ष्य है कि वो सस्ती, स्वदेशी और सुरक्षित नेटवर्क के साथ ग्राहकों का भरोसा दोबारा जीत सके।

अब देखना ये होगा कि 27 सितंबर के बाद BSNL की 4G सेवा कितनी प्रभावी होती है और ये किस हद तक प्रतिस्पर्धी कंपनियों को टक्कर देने में सफल होती है। फिलहाल, ग्राहकों के बीच इस सेवा को लेकर उत्साह का माहौल है, और देशभर में इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

इन्हें भी पढ़ें- Apple Diwali Offers: इस दीवाली में Apple का बड़ा धमाका.. शुरू हुई सेल, आईफोन से लेकर मैकबुक पर धमाकेदार छूट

Perplexity AI News: भारतीय AI कंपनी का क्रांतिकारी AI ब्राउजर ‘Comet’ आया मैदान में, क्या Google Chrome को देगी कड़ी टक्कर?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।