Nothing का अगला धमाका! Phone 4a, 4a Pro की कीमत और फीचर्स लीक, क्या मार्केट में करेंगे बड़ा उलटफेर

Nothing कथित तौर पर अपनी नई Phone 4a सीरीज पर काम कर रहा है, जिसमें Phone 4a और Phone 4a Pro शामिल हो सकते हैं। लॉन्च से पहले इन दोनों फोन्स की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक के जरिए सामने आ गए हैं।

Nothing का अगला धमाका! Phone 4a, 4a Pro की कीमत और फीचर्स लीक, क्या मार्केट में करेंगे बड़ा उलटफेर

(Nothing 4a Series/ Image Credit: Nothing)

Modified Date: December 14, 2025 / 03:44 pm IST
Published Date: December 14, 2025 3:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Phone 4a सीरीज पर काम शुरू – लॉन्च से पहले कीमत और स्पेक्स लीक।
  • दो अलग प्रोसेसर – स्टैंडर्ड और Pro मॉडल में चिपसेट का फर्क।
  • eSIM सिर्फ Pro में मिलने की संभावना।

Nothing 4a Series: Nothing ने हाल ही में भारत और ग्लोबल मार्केट में Phone 3a Community Edition लॉन्च किया है। अब कार्ल पेई के नेतृत्व वाला यह ब्रांड अपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज पर काम करता नजर आ रहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Nothing Phone 4a सीरीज तैयार कर रही है, जिसमें दो मॉडल – Phone 4a और Phone 4a Pro शामिल हो सकते हैं। लॉन्च से पहले ही इन फोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

प्रोसेसर में दिखेगा बड़ा बदलाव

डेवलपर MlgmXyysd की टेलीग्राम पोस्ट के मुताबिक, Phone 4a सीरीज के दोनों मॉडल अलग-अलग चिपसेट के साथ आ सकते हैं। स्टैंडर्ड Nothing Phone 4a में Snapdragon 7s सीरीज प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जबकि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Phone 4a Pro में Snapdragon 7 सीरीज चिपसेट दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह मौजूदा Phone 3a सीरीज से अलग होगा, क्योंकि वहां दोनों मॉडल में एक ही प्रोसेसर दिया गया था।

eSIM, कलर ऑप्शन और स्टोरेज डिटेल्स

लीक के अनुसार, लाइनअप में प्रीमियम मॉडल होने के कारण Nothing Phone 4a Pro में eSIM सपोर्ट मिल सकता है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में यह फीचर नहीं दिया जा सकता। दोनों हैंडसेट ब्लैक, ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आ सकते हैं, हालांकि यह साफ नहीं है कि सभी रंग दोनों मॉडलों में उपलब्ध होंगे या नहीं। स्टोरेज की बात करें तो दोनों फोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकते हैं।

 ⁠

संभावित कीमत और अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Nothing Phone 4a की कीमत करीब 475 डॉलर (लगभग 43,000 रुपये) हो सकती है, जबकि Phone 4a Pro का दाम $540 (लगभग 49,000 रुपये) के आसपास बताया जा रहा है। तुलना करें तो मौजूदा US मार्केट में Phone 3a और 3a Pro की कीमत क्रमशः 379 डॉलर और 459 डॉलर है। इसके अलावा टिप्स्टर ने यह भी दावा किया है कि कंपनी Nothing Headphone a पर भी काम कर रही है। ये हेडफोन संभवतः Nothing Headphone 1 का रीब्रांडेड वर्जन होंगे और प्लास्टिक बॉडी के साथ ब्लैक, पिंक, व्हाइट और येलो रंगों में लॉन्च किए जा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।