Youtube New Rule/ Image Credit: Freepik
नई दिल्ली। Youtube New Rule: अगर आप भी यूट्यूबर है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, Google ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है। जिसके तहत अब YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले लोगों के लिए उम्र निर्धारित की गई है। इस नए नियम के तहत अब YouTube पर लाइवस्ट्रीम के लिए उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए। बताया गया कि, यह नया नियम 22 जुलाई से लागू की जाएगी।
दरअसल, Google ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है। इस नई पॉलिसी के तहत कोई भी व्यक्ति तभी अपने चैनल से लाइवस्ट्रीम कर सकेगा जब उसकी उम्र 16 साल हो। पहले ये उम्र 13 से 15 साल निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 16 साल कर दिया है। इसका उद्देश्य बच्चों और टीनएजर्स को ऑनलाइन सेफ रखना है, ताकि उन्हें ऑनलाइन बुलिंग या किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ अगर को 16 साल से कम उम्र का इंसान लाइवस्ट्रीम कर रहे हैं तो उसके साथ कोई वयस्क होना चाहिए जो उस चैनल का एडिटर, मैनेजर या ओनर बन सकता है। जो खुद यूट्यूबर के चैनल से लाइवस्ट्रीम शुरू कर सकता है।
यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब यूट्यूब पर बच्चों की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है और उनके लिए बनाए जा रहे कंटेंट की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इस नई पॉलिसी के तहत अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकेले लाइव आने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें अपने माता-पिता की निगरानी में ही लाइवस्ट्रीम करना होगा। लाइवस्ट्रीम के दौरान बच्चों की निगरानी भी करनी होगी। इससे बच्चों और माता-पिता के बीच एक नया डिजिटल तालमेल भी बन सकता है।
Youtube New Rule: बता दें कि, लाइवस्ट्रीम का मतलब कोई भी बात को सबके सामने रखना है। ताकि, माता-पिता और बच्चों के बीच यह स्पष्ट समझ होना जरूरी है कि किन बातों को सार्वजनिक किया जा सकता है और किन्हें निजी ही रखना चाहिए। इस नई पॉलिसी का उद्देश्य लाइवस्ट्रीम दिलचस्प बना रहे और YouTube की गाइडलाइंस का उल्लंघन न हो। यह न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि अपने परिजनों के साथ समय बिताने का नया डिजिटल तरीका मिल सकें।