घर पर नहीं था पति, जब लौटा तो इस हालत में मिली नवविवाहिता, देखकर परिवार वालों के उड़ गए होश
घर पर नहीं था पति, जब लौटा तो इस हालत में मिली नवविवाहिता, देखकर परिवार वालों के उड़ गए होश Newlyweds died, got married 5 months ago
ग्वालियर। woman death News : एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला सामने आया है। हस्तिनापुर थाना के देहली गांव की यह घटना है। मामले में मायके वालों ने पति समेत ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़ें : मशहूर फिल्मकार का निधन, ढेर सारी ऐतिहासिक फिल्मों का किया निर्माण, जीते थे कई इंटरनेशनल अवार्ड
woman death News : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना के वक्त पति घर पर नहीं था वहीं जब लौटा तो नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थति में मृत पाई गई। इसके बाद परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि सांप काटने से बहु की मौत हो गई। जबकि मायके वालों प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई तीन किशोरियां, 3 महिला आरक्षी पर गिरी गाज, निलंबित…
बता दें कि विवाहिता नीतू गुर्जर का विवाह 31मई 2022 को दहेली निवासी ध्रुव सिंह गुर्जर से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से परिवार में विवाद चल रहा था। आंतरिक कलह की भी शिकायत सामने आई थी। वहीं अब मौत के मामले ने मायके वालों को हैरान कर दिया है। हस्तिनापुर पुलिस ने विवाहिता के शव का PM कराया है।

Facebook



