इस राज्य में शुरू होगी ‘एक गांव, एक फसल’ योजना, कृषि उपज बढ़ाने में मिलेगी मदद…

One Village One Crop scheme: इस राज्य में शुरू होगी 'एक गांव, एक फसल' योजना, कृषि उपज बढ़ाने में मिलेगी मदद...

इस राज्य में शुरू होगी ‘एक गांव, एक फसल’ योजना, कृषि उपज बढ़ाने में मिलेगी मदद…

One Village One Crop scheme

Modified Date: February 20, 2024 / 09:41 pm IST
Published Date: February 20, 2024 9:30 pm IST

One Village One Crop scheme: चेन्नई। तमिलनाडु के कृषि बजट में राज्य के कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए ‘एक गांव, एक फसल’ योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। इस योजना में कृषि भूमि की तैयारी, बीज उपचार और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन जैसे पहलुओं को शामिल किया जाएगा। तमिलनाडु के कृषि मंत्री एम आर के पनीरसेल्वम ने विधानसभा में कृषि बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि तमिलनाडु मोटा अनाज मिशन योजना 65.30 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ वर्ष 2024-25 में भी जारी रहेगी।

Read more: Hot Sexy Video: इससे पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा बोल्ड वीडियो, इस भोजपुरी स्टार ने उड़ा दी है फैंस की नींद…

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि उपज बढ़ाने के लिए 15,280 राजस्व ग्रामों में ‘एक गांव, एक फसल’ योजना शुरू की जाएगी। इस पहल में खेत को फसल के लिए तैयार करने, उच्च उपज देने वाली किस्मों के लिए बीज उपचार और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन का प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों की जागरूकता बढ़ाने के लिए एक गांव में एक फसल पर ध्यान केंद्रित करते हुए पांच से 10 एकड़ से अधिक भूमि में इनका प्रदर्शन किया जाएगा।

 ⁠

Read more: राहुल गांधी ने स्वीकार की स्मृति ईरानी की चुनौती! बिना गठबंधन अमेठी से लड़ेंगे चुनाव, जानें पूरा मामला 

One Village One Crop scheme: इस योजना के दायरे में धान, चोलम (ज्वार), मक्का, कम्बू (बाजरा), कुदिरावली (बाजरा), रागी, लाल चना, काला चना, हरा चना, मूंगफली, सूरजमुखी, कपास और गन्ना जैसी फसलें रखी जाएंगी। मंत्री ने कहा कि किसानों को लाभकारी और हानिकारक कीटों के बीच फर्क कर पाने में मदद करने के लिए ‘स्थायी कीट निगरानी भूखंड’ स्थापित किए जाएंगे और प्रभावी पौध संरक्षण उपायों की सिफारिश की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में