सुलतानपुर में विषाक्त भोजन खाने से एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर

सुलतानपुर में विषाक्त भोजन खाने से एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 10:56 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 10:56 PM IST

सुलतानपुर, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को विषाक्‍त भोजन खाने (फूड पॉइजनिंग) से एक ही परिवार के चार बच्‍चे बेहोश गये और उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी। शेष तीन बच्‍चों का उपचार चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर में मंगलवार को राम श्रृंगार के परिवार के एक किशोर समेत चार बच्‍चे दोपहर बाद स्‍कूल से लौटे और खाना खाया। खाना खाने के बाद बच्‍चों की तबीयत बिगड़ गयी। सभी बच्‍चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्‍चे की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

इस घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर ओ पी चौधरी ने बताया कि नारायणपुर निवासी राम श्रृंगार के घर के चार बच्चों ने स्कूल से आकर खाना खाया था और उसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अभिपाल (छह) की मौत हो गई। अन्य बीमार बच्चों में हिमांशु (17), सुधि (10), शिवांगी (11) का इलाज मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर में चल रहा है।

डॉक्टर चौधरी ने कहा कि फूड खाद्य विषाक्तता के कारण का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य टीम जुट गई है।

भाषा

सं आनन्द रवि कांत

रवि कांत