Hathras Road Accident News: 1 व्यक्ति की मौत, 17 की हालत गंभीर, दो बसों के बीच हुई भीषण टक्कर
Hathras Road Accident News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई
Hathras Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हाथरस: Hathras Road Accident News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में अलीगढ़-आगरा रोड पर बुधवार तड़के उत्तराखंड रोडवेज की बस और उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस के बीच टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मीतई गांव के पास हुआ, जब आगरा से टनकपुर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस हाथरस से आगरा जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से टकरा गई।
यूपी रोडवेज बस के चालक की हुई मौत
Hathras Road Accident News: अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश रोडवेज बस के चालक विजय सिंह (52) की मौके पर ही मौत हो गई। वह हाथरस के सादाबाद के टिकेट गांव का रहने वाला था। घायलों में उत्तराखंड रोडवेज की बस का चालक यूनिस (47) भी शामिल है, जो उत्तराखंड के अलीनगर का निवासी है। पुलिस अधीक्षक (शहर) हिमांशु माथुर ने कहा, ‘‘यह टक्कर तड़के करीब तीन बजे चंदपा इलाके में हुई। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस के चालक की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।’’
घायलों का इलाज जारी
Hathras Road Accident News: उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर चंदपा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल यात्रियों को बागला जिला अस्पताल पहुंचाया गया। माथुर ने कहा, “प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



