बरेली में करीब 10 लाख रुपये की 1.3 किलोग्राम अफीम बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
बरेली में करीब 10 लाख रुपये की 1.3 किलोग्राम अफीम बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
बरेली (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) बरेली जिले के सिरौली थानाक्षेत्र में पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की साझा टीम ने कीटनाशक की एक दुकान पर छापा मारकर चार कथित तस्करों को 1.3 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि बरामद अफीम की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।
सिरौली के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेन्द्र, गुड्डू, पप्पू और सुनील पाल के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि दुकानदार सुनील पाल दिव्यांग है, इसके बावजूद उसके माध्यम से अफीम की तस्करी कराई जा रही थी।
थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बरामद अफीम आंवला क्षेत्र के गिरंधपुर गांव के गुड्डू और पप्पू लेकर आए थे, जो कैरियर के रूप में काम कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार एसओजी और सिरौली थाने को क्षेत्र में अफीम तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और लभारी निवासी के देवेंद्र से अफीम का सौदा तय किया।
पुलिस का कहना है कि तय योजना के अनुसार गुलड़िया में रुखाड़ा निवासी सुनील पाल की कीटनाशक की दुकान पर अफीम की डिलीवरी होनी थी, ऐसे में जैसे ही देवेंद्र अफीम लेकर दुकान पर पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
पुलिस ने कहा कि तलाशी के दौरान उसके पास से अफीम बरामद कर ली गई।
विनोद कुमार के अनुसार पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook


