गाजियाबाद में चुनाव ड्यूटी संबंधी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 138 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गाजियाबाद में चुनाव ड्यूटी संबंधी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 138 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 12:47 AM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 12:47 AM IST

गाजियाबाद, 19 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चुनाव ड्यूटी संबंधी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर 138 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) योगेन्द्र पाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यहां 16 से 21 अप्रैल तक आयोजित चुनाव ड्यूटी संबंधी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के लिए 138 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

डीआईओ ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी/ज़िलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने एक बयान में कहा, “भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुपालन में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।”

उन्होंने बताया कि मामले में विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। अधिकारी ने कहा कि कुल 2,948 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान