निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान में आग लगने से दंपति की मौत

निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान में आग लगने से दंपति की मौत

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 10:43 PM IST,
    Updated On - April 22, 2024 / 10:43 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 22 अप्रैल (भाषा) जिले में एक निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से सोमवार दोपहर एक दंपति की जलकर मौत हो गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग भूतल से शुरू हुई, जिससे घर में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया।

पुलिस ने बताया कि पटाखों में विस्फोट के कारण घर के मालिक इरफान (57) और उनकी पत्नी समर जहां (55) गंभीर रूप से झुलस गए। परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर झुलसे दंपति को बाहर निकाला।

स्थानीय पुलिस की मदद से रिश्तेदारों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनो की मौत हो गयी।

अपर पुलिस आयुक्त (शालीमार गार्डन) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पटाखे परिवार के सदस्यों ने एक शादी के लिए खरीदे थे, जो आने वाले सप्ताह में होने वाली थी।

उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पटाखों की रसीद और शादी का कार्ड दिखाया है।

भाषा सं जफर

शफीक

शफीक