UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Noida Road Accident/Image Credit: IBC24

Modified Date: October 27, 2025 / 09:41 pm IST
Published Date: October 27, 2025 9:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टिहरी के देवप्रयाग में 250 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन
  • देहरादून के तीन युवकों की दर्दनाक मौत
  • SDRF ने खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला

नई टिहरी: UP Road Accident उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों युवक देहरादून के रहने वाले थे। देवप्रयाग थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास हुई दुर्घटना की जानकारी सोमवार को उस समय मिली, जब हादसे में मारे गए एक युवक की मां ने पुलिस से अपने बेटे व उसके साथियों को ढूंढने की गुहार लगायी।

UP Road Accident बुटोला ने बताया कि देहरादून के डोईवाला क्षेत्र की रहने वाली बबली कौर ने देवप्रयाग की बछेलीखाल पुलिस चौकी में सोमवार सुबह आकर बताया कि उसका पुत्र मोहन सिंह (25), पिकअप वाहन मालिक प्रवीण राठौर (25) और ताराचंद्र (24) 25 अक्टूबर की रात को कुआंवाला स्थित एशियन पेंट्स के गोदाम से पेंट की बाल्टियां व पुट्टी के कट्टे लेकर चमोली जिले के गोपेश्वर के लिए निकले थे।

कौर ने बताया कि उन्हें 26 अक्टूबर की सुबह गोपेश्वर पहुंचना था लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह से मोहन फोन नहीं उठा रहा था और अब उसका फोन भी बंद आ रहा है। कौर ने यह भी बताया कि देहरादून की लालतप्पड़ पुलिस चौकी के जरिए बेटे की अंतिम लोकेशन साकनीधार क्षेत्र के आसपास की मिली, जिसके बाद वह उसकी तलाश में यहां पहुंची।

 ⁠

बुटोला ने बताया कि तलाश के दौरान तोताघाटी के पास सड़क किनारे दो पैरापेट टूटे हुए मिले। उन्होंने बताया कि नीचे खाई की तरफ पेंट व पुट्टी का सामान बिखरा हुआ दिखा और लगभग 250 मीटर गहरी खाई में एक पिकअप वाहन के हिस्से दिखाई दिए। पुलिस ने बताया कि इसके बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने खाई में उतरकर तीनों युवकों के शव बाहर निकाले।

इन्हें भी पढ़े:-

Ram Mandir News: भक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य, अब नहीं होगी कोई असुविधा 

Morena Crime News: रिटायर्ड शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण, 24 घंटे बाद इस हाल में सड़क किनारे मिला, इलाके में फैली सनसनी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।