फांसी पर लटकता पाया गया एक युवक

फांसी पर लटकता पाया गया एक युवक

फांसी पर लटकता पाया गया एक युवक
Modified Date: May 27, 2025 / 07:18 pm IST
Published Date: May 27, 2025 7:18 pm IST

इटावा (उप्र), 27 मई (भाषा) इटावा नगर के फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में 24 वर्षीय एक युवक अपने घर में फांसी पर लटकता पाया गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के तुलसी अड्डा मुहल्ले में 26 मई की रात को शिवम उर्फ़ जयेन्द्र को अपने घर के अंदर फांसी पर लटकता पाया गया।

सूत्रों का कहना है कि इस घटना के बारे में तब पता चला जब उसका बड़ा भाई इंद्र उसे खाना खाने के लिए बुलाने गया।

 ⁠

सूत्रों के मुताबिक परिजन ने पुलिस को सूचना दी। शव को फांसी से नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया। शिवम के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपने एक भाई और बहन के साथ रहता था।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिये शिवम का मोबाइल फोन अपने कब्जे मे ले लिया है।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में