एएमयू छात्र पर हमले के आरोपी हिरासत में
एएमयू छात्र पर हमले के आरोपी हिरासत में
अलीगढ़ (उप्र), 27 अक्टूबर (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सिटी हाई स्कूल के एक छात्र पर हमला करने के आरोप में दो स्कूली छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार रात सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के तहत पुरानी चुंगी क्रॉसिंग पर हुई, जब पीड़ित प्रशांत कुमार किसी झगड़े को सुलझाने के लिए दूसरे समूह के लोगों से मिलने जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक, कुमार को दूसरे समूह के चार लोगों ने टोका और कहासुनी के बाद उसके सिर के पिछले हिस्से पर किसी भारी चीज़ से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि कुमार को इमरजेंसी में इलाज के लिए एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और कुछ देर बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
प्रॉक्टर ने कहा कि यह झगड़ा छात्रों के बीच आपसी रंजिश की वजह से हुआ था और वे कहासुनी के बाद आपस में लड़ पड़े थे। उन्होंने झगड़े में किसी भी तरह का सांप्रदायिक कोण होने की खबरों को ‘पूरी तरह से बेबुनियाद’ बताया।
अली ने कहा कि स्कूल के अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, और इसमें शामिल सभी लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सरवन सिंह ने बताया कि एएमयू के सिटी हाई स्कूल के चार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दो संदिग्धों को रविवार देर रात पकड़ लिया गया, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी और पीड़ित दोनो कक्षा 11 के छात्र हैं।
भाषा सं जफर मनीषा वैभव
वैभव

Facebook



