Babar Memorial Hydeabad News: मस्जिद के बाद अब ‘बाबर’ के नाम पर बनेगा स्मारक!.. इस दिग्गज मुस्लिम नेता ने किया ऐलान.. कहा, ‘कोई परेशान न हो’

Babar Memorial Hydeabad News: कबीर ने आगे बताया कि मस्जिद के लिए 300 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें एक अस्पताल, गेस्टहाउस और मीटिंग हॉल भी शामिल होगा। उन्होंने परियोजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, "यह मुसलमानों का वादा है, बाबरी मस्जिद बनेगी, बनेगी, बनेगी।"

Babar Memorial Hydeabad News: मस्जिद के बाद अब ‘बाबर’ के नाम पर बनेगा स्मारक!.. इस दिग्गज मुस्लिम नेता ने किया ऐलान.. कहा, ‘कोई परेशान न हो’

New Babar Memorial Hydeabad News || Image- ANI News File

Modified Date: December 7, 2025 / 08:25 am IST
Published Date: December 7, 2025 8:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • हैदराबाद में स्मारक बनाने का प्रस्ताव
  • बाबरी मुद्दे पर बयानबाजी तेज
  • राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रिया

New Babar Memorial Hydeabad News: हैदराबाद: तहरीक मुस्लिम शब्बन के अध्यक्ष मुश्ताक मलिक ने कहा कि बाबरी मस्जिद के लिए एक स्मारक ग्रेटर हैदराबाद में कल्याणकारी संस्थानों के साथ स्थापित किया जाएगा। मस्जिद के विध्वंस की 33 वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक सार्वजनिक बैठक के बाद मलिक ने कहा कि हैदराबाद में एक नियमित सार्वजनिक बैठक के साथ वर्षगांठ मनाई गई है। जिसके दौरान यह निर्णय लिया गया है।

बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी पर लिया फैसला

उन्होंने कहा, “बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी के मद्देनज़र हैदराबाद स्थित मस्जिद में एक नियमित सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई थी। उस बैठक में हमने तय किया कि ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद के लिए एक स्मारक बनाया जाएगा और उसके भीतर कुछ कल्याणकारी संस्थान भी बनाए जाएंगे। हम जल्द ही घोषणा करेंगे कि इसका निर्माण कैसे और कितने समय के लिए होगा।”

मलिक ने आगे कहा कि “बाबर के नाम से किसी को परेशान नहीं होना चाहिए। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए बाबर की तरफ से कोई राजस्व आया था। यह संभव है कि किसी स्थानीय व्यक्ति का नाम बाबर रखा गया हो, लेकिन भाजपा और आरएसएस बाबर को मुद्दा बनाना चाहते हैं। बाबर का शासनकाल बहुत छोटा था।”

 ⁠

‘मुग़ल शासकों ने भी धार्मिक रीति-रिवाजों को रखा जारी’ :मुश्ताक मलिक

New Babar Memorial Hydeabad News: उन्होंने आगे आरोप लगाया, “अगर हम तुलसीदास की रामायण देखें, तो वह बाबरी मस्जिद के निर्माण के 60 साल बाद लिखी गई थी। उस रामायण में इस बात का कोई ज़िक्र नहीं है कि राम मंदिर को तोड़ा गया था।” उन्होंने आगे कहा कि बाद के मुग़ल शासकों ने भी धार्मिक रीति-रिवाजों को जारी रहने दिया। उन्होंने कहा, “बाबर के बाद हुमायूँ का शासन आया और उसके बाद अकबर का। अकबर के महल में अनुष्ठान और प्रार्थनाएँ होती थीं। जोधाबाई अकबर के महल में थीं। अनुष्ठान, प्रार्थनाएँ और हवन होते थे। उस समय तुलसीदास भी जीवित थे। अकबर के काल में, तुलसीदास अकबर से बात कर सकते थे। मान सिंह उस समय सेनापति थे। वह उनसे पूछ सकते थे। तुलसी दास की रामायण में ऐसी कोई बात नहीं है।”

मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि “यह देश को बांटने के लिए राजनीतिक दुष्प्रचार है। इससे हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों और दलितों के बीच जो भाईचारा था, वह बिखर गया है और नफरत के बीज बोए गए हैं।”

भाजपा ने साधा हुमायूँ कबीर पर निशाना

New Babar Memorial Hydeabad News: इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने के बाद निलंबित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक हुमायूं कबीर पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी सरकार राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे रही है। चुघ ने ऐतिहासिक और धार्मिक भावनाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारत “बाबर के नाम पर किसी भी स्मारक को कभी स्वीकार नहीं करेगा।”

उन्होंने कहा, “वही बाबर जो देश की संस्कृति को मिटाने के उद्देश्य से भारत आया था, गुरु नानक साहिब ने उसे अत्याचारी करार दिया था। उसने गंगा, यमुना और सरयू नदियों को हिंदू रक्त से लाल कर दिया था। भारत उसके नाम पर कोई स्मारक या वस्तु कभी स्वीकार नहीं करेगा।”

‘बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी’ :हुमायूँ कबीर

New Babar Memorial Hydeabad News: इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण की आधारशिला रखी। कबीर ने दावा किया कि वह कुछ भी “असंवैधानिक” नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा, “कोई भी मंदिर बना सकता है, कोई भी चर्च बना सकता है, मैं एक मस्जिद बनाऊंगा। यह कहा जा रहा है कि हम बाबरी मस्जिद नहीं बना सकते। यह कहीं भी नहीं लिखा है। सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया जिसमें कहा गया था कि हिंदू लोगों ने बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया था। हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, यहां एक मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया था। अब हम देखते हैं कि कोई सागरदीघी में राम मंदिर की आधारशिला रख रहा है। लेकिन संविधान हमें एक मस्जिद बनाने की अनुमति देता है।”

कबीर ने आगे बताया कि मस्जिद के लिए 300 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें एक अस्पताल, गेस्टहाउस और मीटिंग हॉल भी शामिल होगा। उन्होंने परियोजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “यह मुसलमानों का वादा है, बाबरी मस्जिद बनेगी, बनेगी, बनेगी।”

इन्हें भी पढ़ें:-  


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown