उप्र में कोडीन युक्त सिरप से कोई मौत नहीं होने का मुख्यमंत्री का दावा ‘सरासर झूठ’ : अखिलेश
उप्र में कोडीन युक्त सिरप से कोई मौत नहीं होने का मुख्यमंत्री का दावा 'सरासर झूठ' : अखिलेश
लखनऊ, 23 दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप पीने से एक भी मौत नहीं होने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में दिये गये बयान को खारिज करते हुए इसे ‘सरासर झूठ’ करार दिया है।
यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अरबों के घोटालेबाज के ऊपर कुछ हजार का नाममात्र का इनाम घोषित करके उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जानलेवा जहरीले-नशीले कोडीन युक्त कफ सिरप घोटाले में अपनी भूमिका की हंसी न उड़वाए। जो इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों को करोड़ों की गाड़ियां इनाम में बांट सकता है (जिन गाड़ियों का लेखा-जोखा भाजपा सरकार हमारे लगातार मांगने पर भी नहीं दे रही है) वो अपने बारे में खबर न देने के लिए कितना दे सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं।”
उन्होंने राज्य सरकार की कथित बुलडोजर नीति पर तंज करते हुए कहा, ”कहीं ऐसा तो नहीं कि इनाम में दी गयीं वो गाड़ियां ही बुलडोजर खींच कर ले गयी हैं।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने पोस्ट में कहा, ”बच्चों की मौत और नशाखोरी से जुड़े इस महाघोटाले में भी भाजपाई लगातार झूठ बोल रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ जैसे महाधार्मिक आयोजन के पवित्र-पावन अवसर पर जिन्होंने मौत के आंकड़ों पर झूठ बोला था, उनसे ये उम्मीद कैसे की जा सकती है कि वो अपने शासनकाल में हो रहे जानलेवा नकली नशीले कफ सिरप के गोरखधंधे से जुड़ी हुई मौतों पर सच बोलेंगे। सिरप से कोई नहीं मरा, ये एक सरासर झूठा बयान है। भाजपा असत्य की सत्ता है। घोर निंदनीय!”
मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्य विधानसभा में अपने संबोधन में नकली दवाओं और कोडीन सिरप के सेवन से कथित तौर पर हुई ‘मौतों’ के आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि अब तक राज्य सरकार के संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में आरोपियों के समाजवादी पार्टी (सपा) से जुड़े होने के सुबूत सामने आए हैं।
उन्होंने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कोडीन युक्त सिरप मामले में शामिल सबसे बड़े थोक विक्रेता को 2016 में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पहली बार गिरफ्तार किया था। उसे समाजवादी पार्टी की सरकार के शासनकाल में लाइसेंस जारी किया गया था।
कोडीन युक्त कफ सिरप गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है और पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।
भाषा
सलीम रवि कांत

Facebook



