School-college Closed: दो दिन के लिए बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, इस वजह से लिया गया ये अहम फैसला!
All School-college Closed उत्तर प्रदेश के नोएडा के स्कूल और कॉलेजों में दो दिन के अवकाश की घोषणा की गई है।
School College Closed/ Image Credit: IBC24 File
All School-College Closed: नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के स्कूल और कॉलेजों में दो दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और बाइक रेस मोटो जीपी का 21 से 25 तारीख तक आयोजन होगा। इन आयोजनों की वजह से स्कूल और कॉलेजों में 21 और 22 सितंबर यानी दो दिनों तक का अवकाश रहेगा।
इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान जिले में देश-विदेश से लाखों लोग आएंगे। गौरतलब है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद अब ग्रेटर नोएडा में पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित करने जा रही योगी सरकार इसके माध्यम से अलग-अलग विभागों के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास करेगी।
All School-College Closed: इसके तहत कुल 17 विभागों को 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के विशाल परिसर में होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टॉल लगाने की मंजूरी दे दी गई है।

Facebook



