अमेठी : मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो भाइयों की मौत

अमेठी : मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो भाइयों की मौत

अमेठी : मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो भाइयों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: December 2, 2021 11:39 am IST

अमेठी (उत्तर प्रदेश), दो दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में मेघा रामघाट के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मिसिरपुर गांव निवासी सुनील कुमार (30) बुधवार रात अपने छोटे भाई गुडडू के साथ टीकर माफी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में ठेगहा राम घाट के पास सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उसकी गाड़ी टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में सुनील कुमार की मौके पर मौत हो गयी जबकि गुडडू (16) ने जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 ⁠

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में