पीलीभीत में जंगली हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला
पीलीभीत में जंगली हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला
पीलीभीत (उप्र), दो नवंबर (भाषा) पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के ढकिया तालुके महाराजपुर गांव में शनिवार देर रात घुसे जंगली हाथियों के झुंड ने झोपड़ी में सो रहे पुन्नू (58) को कुचलकर मार डाला।
पुलिस के मुताबिक, इन हाथियों ने उस झोपड़ी पर हमला कर दिया जहां पुन्नू सो रहे थे। रविवार रात करीब दो बजे घटी इस घटना में हाथियों ने पुन्नू को कुचल डाला।
वन अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि घटनास्थल क्षेत्र दुधवा नेशनल पार्क के करीब का है जहां गैंडों और हाथियों का अक्सर आवागमन होता है।
मृतक के परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियम के अनुसार पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों का झुंड कई बार आसपास के जंगलों में देखा गया है, लेकिन इस बार उन्होंने सीधे गांव पर हमला कर दिया।
भाषा सं राजेंद्र रवि कांत शफीक
शफीक

Facebook



