आर्केस्ट्रा में काम करने वाले एक युवक ने कथित रूप से आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की

आर्केस्ट्रा में काम करने वाले एक युवक ने कथित रूप से आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की

आर्केस्ट्रा में काम करने वाले एक युवक ने कथित रूप से आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की
Modified Date: January 10, 2023 / 05:57 pm IST
Published Date: January 10, 2023 5:57 pm IST

बलिया (उत्तर प्रदेश) 10 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के कुंडैल ग्राम में पश्चिम बंगाल के रहने वाले और ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाले 24 वर्षीय युवक ने कथित रूप से आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के कुंडैल ग्राम में सोमवार की रात्रि मोती (24) ने किराए के मकान की छत पर गमछा के सहारे फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली ।

थाना प्रभारी राजीव मिश्र ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मोती पश्चिम बंगाल का रहने वाला है तथा वह अपनी पत्नी यास्मीन के साथ किराए के मकान में रहता था । वह आर्केस्ट्रा (गीत संगीत मंडली) में काम करता था।

उन्होंने बताया कि यास्मीन का कहना है कि मोती आर्थिक तंगी के कारण मानसिक रूप से तनाव में था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भाषा सं जफर

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में