Hamirpur Viral Video: शादी होते ही खाने के लिए टूट पड़े घराती-बाराती, चिप्स का पैकेट लेकर भागा दूल्हा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Hamirpur Viral Video: शादी होते ही खाने के लिए टूट पड़े घराती-बाराती, चिप्स का पैकेट लेकर भागा दूल्हा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Hamirpur Viral Video: शादी होते ही खाने के लिए टूट पड़े घराती-बाराती, चिप्स का पैकेट लेकर भागा दूल्हा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Hamirpur Viral Video | Photo Credit: X Handle

Modified Date: November 26, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: November 26, 2025 4:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हमीरपुर में 380 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ
  • विवाह के बाद खाने-पीने के पैकेट के लिए भीड़ टूट पड़ी
  • क्षमता से अधिक भीड़ (15 हजार) आने से व्यवस्था बिगड़ गई

हमीरपुर: Hamirpur Viral Video उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। चार ब्लॉक के 380 से अधिक वर-वधू ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में नए जीवन की शुरुआत की। नमें तीन मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे, जिन्होंने निकाह कुबूल किया। लेकिन दूसरी ओर विवाह संपन्न होते ही कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। लोग खाने पीने लिए टूट पड़े। इस दौरान दूल्हा भी चिप्स का पैकेट लेकर भागता हुआ दिखा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hamirpur Viral Video इंटर कॉलेज मैदान में हुआ आयोजन

यह घटना हमीरपुर के राठ कस्बे स्थित बीएनवी इंटर कॉलेज के मैदान का है। दरअसल, यहां 25 नवंबर को एक सामूहिक विवाह को आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों की शादी धूमधाम से कराना था, लेकिन अधिकारियों की कथित अनदेखी के कारण यह एक अव्यवस्थित घटना में तब्दील हो गया।

खाने के सामान के लिए टूट पड़े लोग

जैसे ही विवाह की रस्में पूरी हुई वहां मौजूद लोगों ने सामान लूटने के लिए टूट पड़े। वर और कन्या पक्ष के लोग खाने-पीने के पैकेट, पानी की बोतलें और अन्य सामान उठाने के लिए एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई और मैदान में अफरातफरी का माहौल बन गया।

 ⁠

क्षमता से अधिक भीड़ की वजह से मची लूट

इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि क्षमता से अधिक भीड़ आने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। करीब 15 हजार की भीड़ को बार-बार एनाउंस कर कतारबद्ध होकर नाश्ता लेने की बात कही जा रही थी लेकिन भीड़ अचानक टूट पड़ी।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।