अतीक के हत्यारों पर खुद मंडरा रहा हत्या का खतरा, बदला गया जेल, नैनी से प्रतापगढ़ किये गये शिफ्ट
दरअसल नैनी जेल में ही अतीक का बेटा भी बंद हैं। ऐसे में तीनों आरोपियों पर हमले की आशंका जताई जा रही थी। इस शिफ्टिंग के साथ ही तीनों हत्यारें सनी, लवलेश और अरुण को कोर्ट के निर्देश पर 14 दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया था।
Atiq ahmed murder latest news
Atiq ahmed murder latest news: पुलिस सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को गोलियों से भूनने वालें तीनो हत्यारों पर अब सुरक्षा का खतरा मंडराने लगा हैं। सूत्रों की माने तो अब अतीक का गुट उनकी हत्या की फिराक हैं। सुरक्षा संबंधी इन्ही आशंकाओं के चलते तीनो ही हत्यारों को प्रयागराज के नैनी जेल से प्रतापगढ़ के जेल में शिफ्ट कर दिया गया हैं। दरअसल नैनी जेल में ही अतीक का बेटा भी बंद हैं। ऐसे में तीनों आरोपियों पर हमले की आशंका जताई जा रही थी। इस शिफ्टिंग के साथ ही तीनों हत्यारें सनी, लवलेश और अरुण को कोर्ट के निर्देश पर 14 दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया था।
NTPC में निकली वैकेंसी, 66 पदों पर होगी भर्तियां, बीई और बी.Tech वालों को मिलेगी प्राथमिकता
Prayagraj murder case : प्रयागराज में हुआ था क़त्ल
Atiq ahmed murder latest news: बता दें की एक दिन पहले शनिवार को अतीक और अशरफ की उस वक़्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब पुलिस की टीम उन्हें अस्पताल लेकर जा रही थी। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों भाइयों का मेडिकल चेकअप कराया जाना था। इसी दौरान प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर अतीक और अशरफ पर अंधाधुन गोलीबारी कर दी गई। इस हमले में अतीक और अशरफ दोनों मौके पर ही ढेर हो गए। हालाँकि हमले के बाद इस वारदात में शामिल तीनों ही कातिल सनी, लवलेश और अरुण ने भागने की कोशिश नहीं की। पुलिस एक जवानों ने उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया।
BJP नेत्री और पूर्व विधायक की सड़क हादसे में मौत, टायर फटने से पलटी कार, अस्पताल में थमी सांसे
Shootout in UP : दो SIT का गठन
Atiq ahmed murder latest news: इस पूरे मामले के बाद यूपी सरकार हरकत में आई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों की एक हाईलेवल मीटिंग ली। बैठक के बाद अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। सीएम ने इस हत्याकांड के न्यायिक जाँच एक आदेश दिए हैं। उनके निर्देश पर जांच के लिए 3 सदस्यीय दो एसआईटी गठित की है। राज्य के डीजीपी आर.के. विश्वकर्मा ने एडीजी प्रयागराज ज़ोन भानु भास्कर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम बनाई है जिसमें पुलिस कमिश्नर प्रयागराज और निदेशक एफएसएल शामिल हैं। वहीं, दूसरी एसआईटी पहली टीम की निगरानी करेगी।

Facebook



