स्कूल संचालक की बेदर्दी से हत्या, छोटे भाई की हालत बेहद नाजुक, जानें मामला

School manager shot dead: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को बताया कि शनिवार रात तरवा थाना क्षेत्र के बघरा गांव में आपसी कहासुनी के बाद एक स्कूल के संचालक रविशेष यादव और उसके भाई सचिन पर उनके पड़ोसियों ने गोलियां चलाईं।

स्कूल संचालक की बेदर्दी से हत्या, छोटे भाई की हालत बेहद नाजुक, जानें मामला

Attackers shot dead a school director in Tarwa area of Azamgarh district

Modified Date: December 18, 2022 / 10:06 pm IST
Published Date: December 18, 2022 9:51 pm IST

आजमगढ़। School manager shot dead in azamgarh: आजमगढ़ जिले के तरवा क्षेत्र में हमलावरों ने एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

IOCL Vacancy 2022: IOCL में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, मिलेगी मोटी सैलरी, यहां देखें पूरी डिटेल

School manager shot dead in azamgarh: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को बताया कि शनिवार रात तरवा थाना क्षेत्र के बघरा गांव में आपसी कहासुनी के बाद एक स्कूल के संचालक रविशेष यादव और उसके भाई सचिन पर उनके पड़ोसियों ने गोलियां चलाईं। उनके अनुसार इस वारदात में रविशेष यादव की मृत्यु हो गई तथा सचिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उनके मुताबिक सचिन के पैरों में कई गोलियां लगी हैं।

 ⁠

 

School manager shot dead in azamgarh: आर्य ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में पंचम यादव, सत्यम यादव, अरविंद और लाल जी नामक व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। उनके अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में