Ayodhya Shri Ram Darbar: अयोध्या में श्रीराम ही नहीं बल्कि होंगे माता सीता, लक्ष्मण, भरत और हनुमान के भी दर्शन.. दूसरे तल पर राम दरबार की स्थापना

पूरे भारत में अलग-अलग भाषाओं और भाषा शैली की रामायण का द्वितीय तल पर संग्रह किया जाएगा।

Ayodhya Shri Ram Darbar: अयोध्या में श्रीराम ही नहीं बल्कि होंगे माता सीता, लक्ष्मण, भरत और हनुमान के भी दर्शन.. दूसरे तल पर राम दरबार की स्थापना

Ram Darbar will be established in Ram temple of Ayodhya

Modified Date: September 14, 2024 / 04:04 pm IST
Published Date: September 14, 2024 3:58 pm IST

Ram Darbar will be established in Ram temple of Ayodhya: अयोध्या। रामभक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भगवान राम लला के मंदिर में प्रथम तल पर बने गर्भ ग्रह में राम दरबार की स्थापना होगी। यहां मां सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न स्वयं राम लला और महाबली हनुमान की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। इसके अलावा द्वितीय तल पर अलग-अलग भाषाओं में भगवान राम के जीवन व्रतं पर आधारित प्रसंग की कथाओं का वर्णन किया जाएगा। पूरे भारत में अलग-अलग भाषाओं और भाषा शैली की रामायण का द्वितीय तल पर संग्रह किया जाएगा।

CG News: वाशिंगटन पहुंचे उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सड़क व भवन निर्माण की नई तकनीकों और निर्माण परियोजनाओं के विभिन्न चरणों का किया अध्ययन

बता दें कि भगवान राम लला इसी साल के जनवरी में भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं और 500 वर्षों का संघर्ष एक सुखद आकार लेकर रामलला के भव्य महल के रूप में खड़ा है। भगवान राम लला के भूतल में विराजमान है। अब भगवान राम के मंदिर की आभा और भी बढ़ाये जाने की तैयारी है। राम मंदिर ट्रस्ट भगवान राम लला के मंदिर के प्रथम तल पर भगवान राम लला के दरबार की स्थापना करेगा। यहां स्थापित होने वाली मूर्तियों का निर्माण भी शुरू हो गया है और आगामी दिनों में प्रथम तल के गर्भ ग्रह में राम दरबार की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही भगवान के द्वितीय तल के शिखर के नीचे बने गर्भ ग्रह में भगवान राम लला के जीवन पर आधारित कथाओं को संरक्षित करने की तैयारी है।

 ⁠

Zakir Naik Video on Waqf Bill: ‘वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास हुआ तो छीन ली जाएगी हजारों मस्जिदें, मदरसे और कब्रिस्तान’, जाकिर नाइक ने फिर उगला जहर, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दिया करारा जवाब

Ram Darbar will be established in Ram temple of Ayodhya: राम मंदिर में भगवान राम लला जहां भूतल में विराजमान है तो वहीं द्वितीय तल पर भगवान श्री राम की लीलाओं पर आधारित भारत के विभिन्न भाषा शैली के प्रसंग की कथाओं को सुरक्षित किया जाएगा जो प्राचीन और अति प्राचीन होगी इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने तेजी के साथ तैयारी भी शुरू कर दी है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया कि मंदिर का निर्माण तीव्र गति के साथ चल रहा है। मंदिर को पूरा करने में अभी बहुत कार्य बाकी है। खास बात यह है कि अलग-अलग भाषा में जिन-जिन संतों ने प्रभु राम से संबंधित कथाएं लिखी है उन कथाओं का वर्णन किया जाएगा, उन्हें संग्रहित किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown