UP News: गजब उत्तरप्रदेश! साली के साथ फरार हुआ जीजा, अगले ही दिन जीजा की बहन को भगा ले गया साला
जीजा का साली को भगाना आपने जरूर सुना होगा, पर उत्तरप्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक जीजा साली के साथ फरार हो गया लेकिन चौंकाने की बात ये है कि घटना के अगले ही दिन साला, जीजा की बहन को लेकर भाग गया। इस मामले के सामने आने के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।
- बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में एक युवक 23 अगस्त को अपनी छोटी साली को लेकर घर से भाग गया।
- अगले ही दिन यानी 24 अगस्त को वही युवक का साला उसकी बहन को लेकर फरार हो गया।
- जीजा-साली और साला-बहन दोनों के बीच प्यार का रिश्ता था, जो अब सामने आ गया।
UP News: जीजा का साली को भगाना आपने जरूर सुना होगा, पर उत्तरप्रदेश के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर यकीनन आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, यहां एक जीजा साली के साथ फरार हो गया लेकिन चौंकाने की बात ये है कि घटना के अगले ही दिन साला, जीजा की बहन को लेकर भाग गया। इस मामले के सामने आने के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया। इस मामले की भी काफी चर्चा की जा रही है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक की शादी लगभग छह साल पहले पड़ोस के ही एक गांव की युवती से हुई थी। शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था और इस बीच विवाहिता ने दो बच्चों को जन्म दिया। लेकिन समय के साथ युवक की नजदीकियां अपनी छोटी साली से बढ़ गईं। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और यह रिश्ता धीरे-धीरे परिवार की नजर से छिपा नहीं रह सका। इसी बीच कहानी में दूसरा मोड़ तब आया जब युवक की बहन का रिश्ता उसकी पत्नी के छोटे भाई यानी उसके साले से जुड़ गया। दोनों के बीच भी प्रेम कहानी ने जन्म ले लिया। 23 अगस्त को युवक अपनी छोटी साली को लेकर घर से फरार हो गया। इस खबर ने परिवार को हिलाकर रख दिया। परिजन खोजबीन में ही जुटे थे कि अगले दिन 24 अगस्त को युवक का साला उसकी बहन को लेकर चला गया। जीजा के साथ गई साली ने कहा कि वह उसी के साथ रहना चाहती है और दूसरी ओर, साले के साथ गई जीजा की बहन ने भी अपने प्रेमी का साथ छोड़ने से इनकार कर दिया।
Read More: PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी की 75वां जन्मदिन आज, सीएम विष्णु देव साय ने दी खास तरह से बधाई
किसी के परिवार ने नहीं दर्ज कराई शिकायत
UP News: थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों परिवार के लोगों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में ये घटना हुई है । दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है।

Facebook



