भदोही दुर्गा पूजा पंडाल आग : बच्ची और युवती की मौत, मृतकों की संख्या 14 हुई |

भदोही दुर्गा पूजा पंडाल आग : बच्ची और युवती की मौत, मृतकों की संख्या 14 हुई

भदोही दुर्गा पूजा पंडाल आग : बच्ची और युवती की मौत, मृतकों की संख्या 14 हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : October 11, 2022/3:35 pm IST

भदोही (उत्तर प्रदेश), 11 अक्टूबर (भाषा) जिले के औराई थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के एक पंडाल में आग लगने से झुलसी 18 साल की शिवांगी और एक साल की बच्‍ची नित्‍या की मंगलवार को मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि आज शिवांगी गौतम (18) और नित्या (एक) की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी और अब तक आग लगने की इस घटना में मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है।

राठी के मुताबिक भदोही, वाराणसी, प्रयागराज के सात अस्पतालों में अब भी 68 (झुलस कर घायल) लोग भर्ती हैं, जिसमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्‍होंने बताया कि सभी अस्पतालों में एक प्रशासनिक अधिकारी सहित एक डॉक्टर की तैनाती भदोही जिले से 8 -8 घंटे की शिफ्ट वार निगरानी के लिए लगाई गई है।

जिलाधिकारी के मुताबिक दो अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे औराई थाने से 100 मीटर दूर नरथुआ गांव के एक दुर्गा पूजा पंडाल में एक ‘हैलोजन लाइट’ के अधिक गर्म होने के कारण बिजली के तार में आग लग गई थी, जो पूरे पंडाल में फैल गई।

राठी के अनुसार, इस मामले में पूजा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा सं. आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)