बिजनौर पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाई

बिजनौर पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाई

  •  
  • Publish Date - September 19, 2021 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

बिजनौर, 19 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तीन दिन पहले घर में सोई 80 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा लेने का दावा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को बताया कि 16 सितंबर की सुबह थाना स्योहारा के गांव फैजुल्लापुर में अपने नाती यूनुस के घर में सो रही 80 वर्षीय वृद्धा अनीसा की लाश मिली थी। बुजुर्ग महिला के सिर पर वार किया गया था और उसी के दुपट्टे से गला घोंट दिया गया था।

पुलिस ने जांच के आधार पर आज सुबह मोहम्मद अली उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

पुलिस के मुताबिक अली ने स्वीकार किया है कि वह नशे के लिए चोरी करता था। 15/16 सितंबर की रात अली अनीसा के घर में चोरी करने घुसा था मगर वह जाग गई थी जिस पर उसने वहां पड़ी लकड़ी की पटली अनीसा के सिर पर मारी और उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर वह भाग गया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी की पटली और खून लगी शर्ट बरामद कर ली है।

भाषा सं नेहा

नेहा