पत्रकार पर प्राणघातक हमले में भाजपा जिलाध्यक्ष का भाई नामजद

पत्रकार पर प्राणघातक हमले में भाजपा जिलाध्यक्ष का भाई नामजद

पत्रकार पर प्राणघातक हमले में भाजपा जिलाध्यक्ष का भाई नामजद
Modified Date: February 28, 2023 / 08:35 pm IST
Published Date: February 28, 2023 8:35 pm IST

जौनपुर (उप्र) 28 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक निजी समाचार चैनल के जिला संवाददाता देवेंद्र खरे के ऊपर हुए हमले के सिलसिले में जौनपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष के छोटे भाई ऋतुराज सिंह छोटू एवं दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम देवेंद्र खरे पर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर के निकट स्थित उनके उनके कार्यालय में हमला किया गया । पत्रकार के दाहिने हाथ में चोट आयी है।

पत्रकार देवेंद्र खरे का कहना है कि हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली हाथ में लगी है ।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि पत्रकार पर हुए हमले में दोषियों को नही बख्शा जयेगा वो चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यो न हो। उन्होंने बताया कि सम्बंधित थाने की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। इस मामले में जिसका भी हाथ होगा उसे पुलिस गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करेगी।

घटनास्थल से सम्बंधित थाना लाइनबाजार के प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी ने बताया कि पत्रकार पर हमले की घटना किन परिस्थितियों में हुई पुलिस इसके लिए आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया इस पूरे प्रकरण की पुलिस छानबीन कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करेगी। उन्होंने बताया कि घायल पत्रकार का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में