बीजेपी नेता के बेटे से हो गई दोस्त की हत्या, खेल-खेल में दब गया ट्रिगर, सीने में जा घुसी गोली
BJP leader's son killed friend: भाजपा जिला महामंत्री संजय जायसवाल के घर पर उनके पड़ोसी रामेश्वर प्रसाद का बेटा अनंत दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था, इस बीच जायसवाल का बेटा कहीं से अपने पिता की लोडेड पिस्टल उठा ले आया और गोली चला दी। गोली सीधी अनंत को लगी और उसने वहीं दम तोड़ दिया।
BJP leader’s son killed friend: कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें खेल-खेल में गोली चलने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के घर पर कुछ बच्चे खेल-खेल रहे थे, तभी पास में रखी लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई। बुलेट सीधे मासूम को सीने में लगी और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
read more: राखी पर रेल यात्रियों को मिली ख़ुशख़बरी! 12 रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, देखें लिस्ट
पुलिस के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले में भाजपा जिला महामंत्री संजय जायसवाल का घर है, यहां शाम 6 बजे जायसवाल के बच्चे के साथ पड़ोसी रामेश्वर प्रसाद का 11 साल का बेटा अनंत वर्मा चोर-सिपाही खेल रहा था, इस दौरान मोहल्ले के कुछ और बच्चे भी मौजूद थे। घर में कोई भी बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था, इसलिए बच्चे खेलते-खेलते कमरे में पहुंच गए। कमरे में भाजपा नेता की लोडेड पिस्टल रखी हुई थी। जायसवाल के बच्चे ने खेल-खेल में पिस्टल से गोली चला दी। गोली सीधा सामने खड़े अनंत वर्मा के सीने में लगी, और अनंत वहीं गिरकर तड़पने लगा।
read more: मिशन 2023 को लेकर एक्टिव मोड में कांग्रेस, सह प्रभारी का दो दिवसीय दौरा
BJP leader’s son killed friend: डरे-सहमे बच्चों ने अनंत की मां को पूरी बात बताई, दहाड़े मारती हुई अनंत की मां घटना स्थल की तरफ दौड़ी, उन्हें देखकर दूसरे लोग भी वहां पहुंचे। परिजन अनंत को इलाज के जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एएसपी समर बहादुर और क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे, पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
read more: देश प्रदेश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



