Free Boat Ride in Ganga River: गंगा की सैर करने का सुनहरा अवसर… 22 जनवरी को भक्तों को मुफ्त में नौका यात्रा कराएंगे नाविक
Free Boat Ride in Ganga River: गंगा की सैर करने का सुनहरा अवसर... 22 जनवरी को भक्तों को मुफ्त में नौका यात्रा कराएंगे नाविक
Free Boat Ride in Ganga River
वाराणसी। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रालला के प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। इसी बीच खबर सामने आई है, कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वाराणसी के नाविक समाज ने गंगा घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नि:शुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है।
Read More: Ayodhya Ram Mandir Donation: क्या आप भी राम मंदिर के निर्माण में देना चाहते हैं दान? तो यहां देखें सही बैंक अकाउंट
‘मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास’ के संगठन मंत्री शम्भू साहनी ने बताया, कि ‘‘ निषाद समाज का प्रभु श्री राम से अटूट रिश्ता रहा है। वन गमन के समय निषाद राज ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता को अपनी नाव से बिना शुल्क लिए नदी पार करायी थी।’’उन्होंने कहा कि इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नाविक समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी को बनारस के सभी 84 घाट पर गंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मुफ्त नाव सेवा प्रदान की जाएगी।
Read More: 22 January Guideline: प्रदेश में 22 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में रहेगा अवकाश, शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद, मुख्यमंत्री ने जारी किए ये आदेश
साहनी ने बताया कि 22 जनवरी को ही दिन में बनारस के राजघाट से निषादराज घाट तक भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी के नाम से एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



