अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव

अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव

अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव
Modified Date: June 19, 2025 / 09:02 am IST
Published Date: June 19, 2025 9:02 am IST

अमेठी (उप्र) 19 जून (भाषा) अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर केनिवासी मनोज कुमार वर्मा (25) का शव गांव के निकट फांसी के फंदे में पेड़ से लटकता हुआ मिला। युवक की हाल ही में शादी हुई थी और वह बुधवार रात करीब नौ बजे ‘आर्केस्ट्रा’ देखने के लिए घर से निकला था।

थाना जामो के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

 ⁠

एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

भाषा सं आनन्द

सिम्मी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में