उप्र: विधानमंडल का बजट सत्र नौ फरवरी से होगा शुरू
उप्र: विधानमंडल का बजट सत्र नौ फरवरी से होगा शुरू
लखनऊ, 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र नौ फरवरी से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।
पटेल विधानसभा मंडप में दोनों सदनों को एक साथ संबोधित करेंगी।
दोनों सदनों के प्रमुख सचिवों ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की है।
वहीं वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट 11 फरवरी को पेश किया जाएगा।
विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि नौ फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे राज्यपाल दोनों सदनों को संबोधित करेंगी।
इससे पहले बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नौ फरवरी से सत्र शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बृहस्पतिवार को बताया था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र नौ फरवरी से शुरू होगा और राज्य का बजट 11 फरवरी को पेश किया जाएगा।
खन्ना ने कहा कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी।
उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और बजट 11 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे पेश किया जाएगा।
भाषा आनन्द पवनेश जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


