युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज |

युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : August 10, 2021/4:13 pm IST

बलिया(उप्र) 10 अगस्त (भाषा) जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव में एक युवक के हाथ पैर बांधकर हंटर से मारने और बिजली का करंट लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर मंगलवार को सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक युवक का हाथ पैर बांधकर उसकी हंटर से पिटाई की जा रही है और उसे बिजली से करंट लगाया जा रहा है। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की।

बांसडीह की पुलिस उपाधीक्षक प्रीति त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि वायरल हुआ वीडियो सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव का है। उन्होंने बताया कि यह घटना गत सात अगस्त को सुबह तीन बजे की है। पिंटू राजभर नामक युवक की पिटाई की गई है, पिंटू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पिंटू के भाई धीरज की शिकायत पर आज सहतवार थाना में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)