धर्मस्थल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर हिंदू कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज

धर्मस्थल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर हिंदू कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 20, 2022 / 06:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र) 20 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर कोतवाली में एक समुदाय विशेष के पवित्र धर्म स्थल के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक हिंदू कार्यकर्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मुसलमानों के पवित्र धर्म स्थल मक्का-मदीना के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वाले हिंदू कार्यकर्ता राघव अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने राघव अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (दुर्भावनापूर्ण इरादे से किसी धर्म या जाति के खिलाफ टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और आईटी कानून की धारा 67 केतहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुजफ्फरनगर के अताउर्रहमान ने अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष