काशी नाटकोट्टई नगर क्षेत्रम में धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

काशी नाटकोट्टई नगर क्षेत्रम में धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

काशी नाटकोट्टई नगर क्षेत्रम में धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
Modified Date: October 31, 2025 / 09:47 pm IST
Published Date: October 31, 2025 9:47 pm IST

वाराणसी, 31 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां काशी नाटकोट्टई नगर क्षेत्रम में निर्मित एक धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति ने किया है।

श्रीकाशी नाटकोट्टई नगर क्षेत्रम मैनेजिंग सोसाइटी द्वारा निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन उपराष्ट्रपति ने किया है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वनक्कम काशी’ से अपने संबोधन को शुरू करते हुए कहा कि काशी में गंगा नदी से लेकर तमिलनाडु की कावेरी नदी तक हमारी साझी परंपरा ये याद दिलाती है कि भाषाएं भले ही अलग हों, भारत की आत्मा एक ही है जो शाश्वत समावेशी और अटूट है।

 ⁠

एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा, ”ये हमारे लिए सुखद संयोग है कि उप्र की इस यात्रा में उपराष्ट्रपति जी बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पधारे हैं। श्रीकाशी नाटकोट्टई नगर क्षेत्रम मैनेजिंग सोसाइटी द्वारा निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जी द्वारा हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह श्रद्धालुओं को रहने की सुविधा उपलब्ध कराएगी साथ ही काशी और तमिलनाडु के प्राचीन सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ करेगी।”

भाषा जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में