कौशांबी में आठवीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
कौशांबी में आठवीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
कौशांबी (उप्र), छह नवंबर (भाषा) कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने बृहस्पतिवार को ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोखराज थाना के प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि आज थाना क्षेत्र के दिल्ली-हावड़ा रेल रेल लाइन स्थित भटपुरवा गांव के सामने एक छात्रा ने प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास रेल लाइन के किनारे छात्रा की साइकिल व स्कूल बैग बरामद किया।
उन्होंने बताया कि स्कूल बैग में मिले आई कार्ड से मृतका की पहचान कौशांबी के ग्राम महमदपुर निवासी निशा देवी (14) पुत्री अदालती के रूप में हुई। वह थाना क्षेत्र के जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज चाकवन में कक्षा आठ की छात्रा थी।
उन्होंने बताया कि मौके पर से छात्रा के स्कूल बैग में मिले आधार कार्ड के माध्यम से छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई। छात्रा के पिता मुंबई में रहकर काम करते हैं और वह अपनी मां व दो छोटे भाइयों के साथ रहती थी।
थानाध्यक्ष ने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष

Facebook



