गाजियाबाद में दसवीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की

गाजियाबाद में दसवीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की

गाजियाबाद में दसवीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की
Modified Date: December 14, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: December 14, 2025 6:52 pm IST

गाजियाबाद (उप्र) , 14 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद के शालीमार सिटी स्थित एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर दसवीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय लड़की पढ़ाई के तनाव से ग्रस्त थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके पिता की सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लड़की को पास के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़िता के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

 ⁠

उनके मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि वह किस मंजिल से कूदी थी, क्योंकि मृतक लड़की का परिवार सोसाइटी की दूसरी मंजिल पर रहता है।

उन्होंने कहा कि मामले में अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में