मुख्यमंत्री ने वाराणसी में जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 07:02 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 7:02 pm IST

वाराणसी (उप्र), 13 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह वाराणसी में मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके शहर में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के नियोजित विकास के बारे में व्यापक चर्चा की। इस दौरान परिवहन प्रणालियों में सुधार, पर्यटन सुविधाओं के विस्तार और निर्माण कार्यों का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करने पर खास तौर पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने ‘अपना घर आश्रम’ के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। यह संगठन बेसहारा और बेघर लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए काम करता है।

आश्रम के निदेशक के. निरंजन ने बेघर व्यक्तियों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के लिए सरकारी भूमि या भवन आवंटित करने का अनुरोध करते हुए एक ज्ञापन दिया।

निरंजन ने मुख्यमंत्री को बताया कि वाराणसी में आश्रम मूल रूप से 400 लोगों को रखने के लिए स्थापित किया गया था लेकिन इस वक्त यहां 600 लोग रह रहे है। इससे दिक्कतें पैदा हो रही हैं।

उन्होंने अनुरोध किया कि गोवर्धनपुर या रामनगर जैसे क्षेत्रों के पास खाली पड़ी जमीन को जरूरतमंद लोगों के लिए अतिरिक्त आश्रय स्थल बनाने के लिए आवंटित किया जाए।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरंजन के इस अनुरोध को सहानुभूतिपूर्वक सुना और मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसे आश्रम खोलने का सुझाव दिया।

भाषा सलीम संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)