Committed suicide on the second day of marriage Married to his girlfriend,

प्रेमिका से ही हो गई शादी, एक दिन बाद ही ट्रेन के सामने कूदकर दे दी प्रेमी ने जान, 4 पर मामला दर्ज

Edited By :   Modified Date:  February 12, 2023 / 06:47 PM IST, Published Date : February 12, 2023/6:45 pm IST

Committed suicide on the second day of marriage: अपने अक्सर सुना होगा की प्रेमी अपनी प्रेमिकाओं की वजह से जान दे देते हैं। ज्यादातर मौकों पर जब प्रेमिका की शादी किसी और से हो जाएं या फिर जब दोनों के ही घरवाले शादी के लिए राजी न हो तो जोड़े मौत का रास्ता चुन लेते हैं। लेकिन यूपी के प्रयागराज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ एक प्रेमी से पति बने युवक ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी शादी प्रेमिका से हो गई थी।

भाई की बीवी के साथ होता था हमबिस्तर, नाजायज़ करतूतों की खुली की पोल तो लहूलुहान हुए हर रिश्तें

काशी, केदारनाथ के बाद अब PM मोदी ने संवारा इस मंदिर को, 350 साल पुराना हैं इस देव स्थल का इतिहास

Committed suicide on the second day of marriage: इस बारे में बताया गया की प्रयागराज में 21-वर्षीय युवक ने अपनी शादी के 1-दिन बाद ट्रेन के आगे आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बकौल रिपोर्ट्स, युवक अपनी प्रेमिका से शादी नहीं करना चाहता था लेकिन थाने में हुए समझौते के बाद उसने शादी की थी। लड़की के माता-पिता समेत 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें