शामली में पारिवारिक झगड़े को लेकर दंपति ने जहर खाकर खुदकुशी की
शामली में पारिवारिक झगड़े को लेकर दंपति ने जहर खाकर खुदकुशी की
मुजफ्फरनगर (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) शामली जिले में हरियाणा निवासी एक दंपति ने कथित रूप से पारिवारिक झगड़े को लेकर जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार को शामली थाने के बहावड़ी गांव के पास के वन क्षेत्र की है जहां नरेश (30) और उसकी पत्नी सोना कुमारी (28) बेहोशी की हालत में मिले।
उसने बताया कि दोनों का अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शामली के पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना घरेलू विवाद का नतीजा है।
पुलिस ने मौके से जहर की एक शीशी भी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि नरेश और सोना की शादी एक पहले हुई थी और वे हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले थे।
सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
भाषा सं सलीम खारी
खारी

Facebook



