Kanpur News: प्यार पर लगा पहरा तो थाना बन गया मंडप…पुलिसकर्मी बने बाराती, युवक-युवती ने लिए सात फेरे
Kanpur News: प्यार पर लगा पहरा तो थाना बन गया मंडप...पुलिसकर्मी बने बाराती! Couple Marry in Police Station
लखनऊ: Couple Marry in Police Station प्रदेश की राजधानी से शादी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल पुलिसकर्मियों ने थाने में ही एक युवक-युवती की शादी कराई है। बताया जा रहा है कि दोनों के परिजन शादी के खिलाफ थे, जिसके बाद प्रेमी जोड़ी ने पुलिसकर्मियों की मदद ली और थाने में ही सात फेरे लिए।
Read More: रायपुर : सेल्समेन पर टूटा बदमाशों का कहर, सिर पर लोहे के रॉड से जानलेवा हमला, हालत नाजुक
Couple Marry in Police Station मिली जानकारी के अनुसार युवक-युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों शादी करने का फैसला कर चुके थे। दोनों ने शादी को लेकर परिजनों से बात की, तो परिजन नाराज हो गए और दोनों के रिश्ते को मना कर दिया। वहीं, जब प्रेमी जोड़े ने थाने में जाकर गुहार लगाई तो पुलिसकर्मियों ने उनकी शादी करवा दी।
लखनऊ सेंट्रल की DCP अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि युवक-युवती के संबंधों का परिवार द्वारा विरोध किया जा रहा था। उन्होंने इस संबंध में थाने पर शिकायत की। दोनों पक्षों की सहमति से इनका विवाह संपन्न कराया गया।
लखनऊ: वजीरगंज पुलिस स्टेशन परिसर में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई।
युवक-युवती के संबंधों का परिवार द्वारा विरोध किया जा रहा था। उन्होंने इस संबंध में थाने पर शिकायत की। दोनों पक्षों की सहमति से इनका विवाह संपन्न कराया गया: अपर्णा रजत कौशिक, DCP सेंट्रल, लखनऊ (17/03) pic.twitter.com/vlD4Dp2jNa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2023

Facebook



