कोविड-19 मामले : हिमाचल के सभी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया गया

कोविड-19 मामले : हिमाचल के सभी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया गया

कोविड-19 मामले : हिमाचल के सभी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया गया
Modified Date: June 4, 2025 / 08:53 pm IST
Published Date: June 4, 2025 8:22 pm IST

हमीरपुर, चार जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला सामने के एक दिन बाद राज्य के अस्पतालों में प्रवेश करते समय मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘ देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, इलाज के लिए अस्पतालों में प्रवेश करते समय मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।’’

हिमाचल प्रदेश में इस साल कोविड-19 का पहला मामला सिरमौर जिले के नाहन से सामने आया है।

 ⁠

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अमिताभ जैन ने बताया कि 82 वर्षीय एक महिला सर्दी-खांसी की शिकायत के साथ मंगलवार सुबह नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंची और बाद में जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने चिकित्सा कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारी के लिए परामर्श जारी किया है। परामर्श में सार्वजनिक स्थानों पर निश्चित दूरी बनाए रखने का सख्ती से निर्देश दिया गया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।