उप्र: मगरमच्छ ने किया बुजुर्ग पर हमला, तलाश अभियान जारी |

उप्र: मगरमच्छ ने किया बुजुर्ग पर हमला, तलाश अभियान जारी

उप्र: मगरमच्छ ने किया बुजुर्ग पर हमला, तलाश अभियान जारी

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2024 / 10:14 PM IST
,
Published Date: July 12, 2024 10:14 pm IST

ललितपुर (उप्र), 12 जुलाई (भाषा) ललितपुर जिले में शुक्रवार को बकरियां चराने गये एक बुजुर्ग व्यक्ति पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि थाना जखौरा अंर्तगत बाजनो ग्राम निवासी रघुवीर (70) अपनी बकरियां चराने के लिए अपने गांव के तालाब के पास गए थे लेकिन तभी जलाशय में पानी पीने गई एक बकरी को मगरमच्छ खींचकर ले जाने लगा।

उसने बताया कि बकरी को बचाने के लिए रघुवीर मगरमच्छ के पास गए तो उसने उन्हें भी तालाब में खींच लिया।

पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग के शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही मगरमच्छ बुजुर्ग को बकरी सहित तालाब के पानी में अंदर खींच ले गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रघुवीर को खोजने का प्रयास किया लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

पुलिस ने बताया कि रघुवीर को खोजने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है।

भाषा सं राजेन्द्र सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)